जमीन से जुड़े मामले में एंडी करप्शन ब्यूरो ने एसडीओ शैलेश कुमार के आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी की. जहां उन्हे एक डायरी मिली. जिसमें जमीन से जुड़े कई लेनदेन का जिक्र है. डायरी सामने आने के बाद अधिकारियों, ऑफिस के कई कर्मियों, अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के होश उड़े हुए हैं. छापेमारी में 11 फोन भी बरामद हुआ है जिसमें कुल 22 सिम के उपयोग की पृष्टि हुई है. एसीपी की टीम कॉल डिटेल रिपोर्ट खंगाल रही है। इसके साथ ही दो लौपटॉप और एक टैब भी बरामद किया गया है. कार्रवाई में 58 से अधिक पदाधिकारियों के शामिल होने की खबर है. एसडीओ शैलेश कुमार को बुधवार की शाम अपने साथ लेकर टीम रांची चली गई थी.
बता दें कि झारखंड बड़गाई अंचल के लालू खटाल स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाले मामले में एसीबी ने हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार और नोवामुंडी के सीओ मनोज कुमार से जुड़े कई ठिकानों पर रेड मारी. करीब 14 घंटे चली इस छापेमारी में पुलिस ने जमीन से जुड़े कागजात, पासबुक, निवेश के कागजात समेत कई दस्तावेज जब्त किए. इसके साथ ही एसीबी की टीम ने एसडीओ और सीओ के साथ मनोज कुमार कुमार के ड्राइवर अजय रविदास को रांची ले गई. जमीन घोटाले मामले में दोनों ईडी के गवाह है. इसी मामले में सीएम हेमंत सोरेन भी जेल जा चुका