
रांची : कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांके रोड सरना समिति के सैकड़ो पदाधिकारीयों के द्वारा कांके नगड़ी से सीएम आवास तक मोटर साईकिल जुलूस निकालने की तैयारी की गई थी.
किंतु आदिवासियों के मसीहा शिबु सोरेन के निधन के बाद पूरे झारखण्ड प्रदेश में मायूसी का माहौल है ऐसे में कांके रोड सरना समिति के पदाधिकारियों द्वारा मोटर साईकिल जूलुस नही निकालने का फैसला किया है.
समिति के अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस दुःख की घड़ी में कांके रोड सरना समिति झारखंड निर्माता दिशाेम गुरु शिबू सोरेन परिवार के साथ है.