झामुमो ने सोमवार को अबुआ सरकार का अधिकार पत्र जारी किया है. इस मेनिफेस्टो का नाम अधिकार पत्र रखा गया है घोषणा पत्र पार्टी के सुप्रीमो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जारी किया है. घोषणा पत्र के कवर पेज पर लिखा है एक ही नारा हेमंत दोबारा. इस घोषणा पत्र को सोशल मीडिया पर सीएम हेमंत सोरेन ने पोस्ट करते हुए लिखा है आदरणीय दिशोम गुरु, झामुमो के अध्यक्ष श्री शिबू सोरेन जी ने आगामी अबुआ सरकार का अधिकार पत्र जारी किया है.
जेएमएम के अधिकार पत्र में सबसे पहले झारखंड में स्थानीय लोगों के अधिकार की बात की गई है. कवर पर लिखा है-हम झारखंडियों की यही पहचान 1932 का खतियान, हम झारखंडियों की यही पहचान 1932 का खतियान. इस घोषणा पत्र में झामुमो ने राज्य के विकास, रोजगार, आदिवासी और मूलवासी अधिकारों, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों की बेहतरी के लिए कई प्रमुख योजनाओं और वादों का उल्लेख किया है.
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1855895974801244309/photo/2