रांची: रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक सभा रविवार को स्थानीय जालान रोड में सम्पन्न हुई। बैठक में अनेक सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में मुख्य मुद्दा था, रांची शहर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, संगठन का मानना है, कथित ट्रांसपोर्ट नगर जो सुकुरहुटू में निर्माणाधीन है, वह मात्र परिवहन व्यवसाय के लिए छलावा है। कथित ट्रांसपोर्ट नगर में किसको स्थान मिलेगा, यह कोई सरकार द्वारा तय नहीं किया गया है। रांची के परिवहन व्यवसाय को देखते हुए उक्त स्थान में परिवहन व्यवसाय करना न तो सम्भव है और न ही सरकार के द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है कि किस परिकल्पना के साथ कथित ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जा रहा है।
रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन सरकार से मांग करता है कि उचित स्थान पर उचित ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाए, जिस स्थान पर परिवहन व्यवसायियों को अपने व्यवसाय की गतिविधियों को सुचारू रूप से करने में सुविधा हो, इस विषय में आरजीटीए ने सरकार को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि सरकार के प्रतिनिधि, आरजीटीए के सदस्यों के साथ बैठक कर परिवहन व्यवसाय एवम ट्रांसपोर्ट नगर पर चर्चा कर समाधान का प्रयास करें। परन्तु सरकार की तरफ़ से इस विषय में कोई पहल नही की गई है। जिसके कारण सरकार के प्रति सद्स्यों में असंतोष है।
बैठक में संजय जैन, सुनील सिंह चौहान, ऋषिदेव यादव, राजकिशोर सिंह, एस बी सिंह, रणजीत तिवारी ,बिंदुल वर्मा, दिनेश चौबे, उदय सिंह, दीपक सिंह, जितेंद्र सिंह, धीरज ग्रोवर, सुनील माथुर निरंजन राय, आदि उपस्थित थे।