झारखंड चैम्बर समस्याओं की सूची सौंपे, जल्द करेंगे समाधान: राधाकृष्ण किशोर

कारोबार झारखंड न्यूज़ रांची
Share Now

चैम्बर भवन में सौंदर्यीकृत सभागार और नए मोबाइल एप का अनावरण


रांची: चैम्बर भवन के प्रथम तल पर स्थित सौन्दर्यीकृत पी.एल. चोपड़ा ऑडिटोरियम एवं फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए मोबाइल एप का  वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अनावरण किया। सौंदर्यीकृत सभागार और मोबाइल एप की सराहना करते हुए उन्होंने इसे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सभागार को सभी सदस्यों के लिए समर्पित करते हुए सम्बद्ध संस्थाओं से अपनी बैठकों का आयोजन भी चैम्बर भवन में करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब चैम्बर भवन में चार सुसज्जित हॉल उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग सभी कर सकते हैं। हॉल को सुसज्जजित कराने और नए मोबाइल एप का निर्माण कराने में मिले सहयोग के लिए उन्होंने संयोजक अरुण भरतिया के प्रयासों की सराहना की।

सभा का संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने मंत्री से आग्रह किया कि कॉमर्स हाउस के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी क्षेत्र में चैम्बर को सरकारी दर पर एक एकड़ भूखंड उपलब्ध कराया जाय जिसपर मंत्री महोदय ने पूरा करने का भरोसा दिलाया। पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने उद्योग-व्यापार से जुड़े सभी विभागों में झारखण्ड चैम्बर का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की। यह कहा कि यदि योजनाओं को लागू करने से पहले चैम्बर से परामर्श लिया जाए तो नीतियाँ अधिक प्रभावी होंगी। उन्होंने विभागों के बीच समन्वय की कमी पर भी चिंता जताई।

पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेड़ी ने राज्य में भवन नियमितीकरण योजना को शीघ्र लागू करने की मांग की। वहीं, पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि संवेदकों के भुगतान में अनिश्चितता बनी हुई है। यह भी कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस, झारखण्ड में अब तक धरातल पर महसूस नहीं हुआ है क्योंकि सिंगल विंडो सिस्टम पूरी तरह कारगर नहीं है। अभी भी अलग-अलग विभागों से क्लीयरेंस लेना पड़ता है। उद्योग-व्यापार से जुड़े नीति निर्माण में स्टेकहोल्डर्स की सहभागिता अनिवार्य होनी चाहिए, जिससे सरकार और उद्योग जगत दोनों को लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड चैम्बर समस्याओं की सूची उन्हें सौंपे, उन्होंने विभागीय अधिकारियों और चैम्बर प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक कराकर समाधान सुनिश्चित कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने माना कि प्रशासनिक कार्यसंस्कृति में पारदर्शिता होनी चाहिए परन्तु जटिलताएँ भी हैं। यह भी कहा कि राज्य में हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में बड़ी संभावना है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना सकती है और यह उनकी प्राथमिकता भी है। एसएलबीसी की बैठकों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में बैंकर्स का जितना सहयोग मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा। एग्रीकल्चर, एमएसएमई सेक्टर के लिए जो एनुअल क्रेडिट प्लान बनाते हैं, वहां तक उस लक्ष्य के आलोक में बैंकर्स नहीं पहुँच पाते। इसे मैंने गंभीरता से लिया है। विभागीय सचिव को यह कहा गया है कि जिस बैंक का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है वहाँ सरकार अपनी धनराशि जमा नहीं करेगी।

चैम्बर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि सौन्दर्यीकृत सभागार और नया मोबाइल एप, दोनों ही फेडरेशन को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल सदस्यों के लिए सुविधा बढ़ाएगा बल्कि चैम्बर की गतिविधियों को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएगा। हमारी कोशिश है कि डिजिटल माध्यम से व्यापारी वर्ग और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके। यह पहल डिजिटल झारखण्ड और डिजिटल इंडिया की दिशा में चैम्बर का छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।

कनेक्ट चैम्बर उप समिति के चेयरमैन अरुण भरतिया ने कहा कि फेडरेशन का नया मोबाइल एप हमारे सदस्यों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा जिसके माध्यम से सभी व्यापारिक जानकारियाँ, गतिविधियाँ और कार्यक्रमों की सूचना तुरंत प्राप्त की जा सकेगी। इसका उद्देश्य चैम्बर को पेपरलेस और रीयल-टाइम अपडेट्स से जोड़ना है ताकि सदस्य कहीं से भी जुड़े रह सकें। एप में सदस्यता से जुड़ी सुविधाएँ, नोटिफिकेशन, कार्यक्रमों का कैलेंडर और उपयोगी संसाधन उपलब्ध रहेंगे।

कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल, नवीन गाड़ोदिया, प्रवीण लोहिया, मुकेश अग्रवाल, साहित्य पवन, अमित शर्मा, संजय अखौरी, राम बांगड़, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेड़ी, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, सदस्य अरुण भरतिया, काशी कनोई, सुबोध चौधरी, दीनदयाल बरनवाल, पूनम आनंद, तुलसी पटेल, आनंद कोठारी, तेजविंदर सिंह, राजीव चौधरी, अल्तमस आलम, मनोज मिश्रा, संतोष अग्रवाल, निरंजन शर्मा, विकास झाझरिया, किशन अग्रवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, केपी सिन्हा, अनिल सिंह, विकास मोदी, अभिषेक गुप्ता, अलोक कुमार, सुमित अग्रवाल, विजय शंकर, मुकेश पांडेय, अरुण जोशी, विवेक कुमार, वरुण सखूजा, अजय खेतान, कृष्णा कुमार के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *