PM Modi Live: 'झूठे वादें कर झारखंड की जनता के आंख में घूल झोकां है हमंत की सरकार ने'

PM Modi Live: ‘झारखंड की जनता के आंख में घूल झोका हैं हेमंत की सरकार ने’

मनोरंजन राजनीति रोजगार
Share Now

झारखंड को विकसित बनाने के लिए केंद्र ने कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. यहां के विकास के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं. झारखंड को देश के हिस्से से जुड़ने के लिए सड़के चौड़ा किया जा रहा है. रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है. 12 आधुनिक वंदे भारत ट्रेन दिया गया है. यहां के किसानों को बल देने के लिए केंद्र सरकार हर कोशिश कर रहा है ये तब हो रहा है जब झारखंड में जेएमएम की सरकार है जो विकास के लिए किए जा रहे काम को रोकने के लिए पूरी ताकत झोक दी हैं.

‘झारखंड को मिले है 16 लाख घर’

गढ़वा में आज पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान वो जेएमएम पर हमलावर होते हुए केंद्र सरकार की योजना गिनवाई. इस दौरान लोगों से झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने का आग्रह किया. पीएम ने कहा आप झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएंगें तो राज्य का विकास डबल तेजी से होने लगेगा. भाजपा झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं को बधाई देते हुए कहा मैं झारखंड के भाजपा को बहुत बहुत बढ़ाई देता हूं कल झारखंड में बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया. ये संकल्प पत्र रोटी.,बेटी और माटी के सम्मान-सुरक्षा और समृद्धी के लिए समर्पित है. माताओं-बेटिओं के कल्याण-हक के लिए अनेकों संकल्प लिए गए. जिसमें गोगो दीदी योजना भी शामिल है इस योजना के तहत हर महीनें माताओं-बहनों को 2100 रुपए मिलेंगे. मेरे गरीब परिवार को पहले हमने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए. अब झारखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 500 रुपए में गैस के साथ दिपावली रक्षाबंधन की बहनों को दो मुफ्त सिलेंडर मिलेगा.

यहां की हेमंत सरकार ने झूठे वादें कर पूरे पांच साल तक माताओं-बहनों के आंखों में घूल झोकने का काम किया है.लेकिन इस चुनाव में हेमंत सरकार की विदाई पक्की है. जेएमएम-कांग्रस-राजद ने आपको घरों के नाम पर भी धोखा दिया है. केंद्र की सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत झारखंड में 16 लाख गरीबों के घर बनाएं. और ये घर एससी एसटी और ओबीसी को मिलें, जिनके पास पक्का घर नहीं था ऐसे लोगों को घर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *