झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचर-प्रसार तेज है. 5 नवंबर को यूपी के सीएम और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर आए. जहां कोडरमा में जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. इसदौरान आलमगीर आलम की तुलना औरंगजेब से की. आदित्यनाथ ने कहा कि एक आलमगीर आलम थे औरंगजेब, जिसने देश को लूटा था. उसने देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था और दूसरा जेएमएम का भी एक मंत्री है आलमगीर, उसने भी यहां लूटपाट की. उसके घरों से नोटों की गड्डी मिली है.
बता दें कि झारखंड सरकार में मंत्री रहे 6 मई को आलमगीर आलम के कई ठिकानों पर ईडी की टीमों ने छापामारी की थी। इस छापामारी में करीब 30 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था. नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ी थीं। पैसों के अलावा जेवर और कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए थे. जिसपर योगी ने हमला बोला है.