पैरा क्रिकेटर आमिर आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के ब्रांड एंबेसडर बने

रांची शिक्षा
Share Now

झारखंड के 30 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा

रांची: प्रसिद्ध जेके पैरा क्रिकेटर आमिर बने चंडीगढ़ स्थित आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए है। इसकी घोषणा प्रेस क्लब, रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. अंशू कटारिया ने की।
उन्होंने कहा कि अंशू कटारिया ने कहा कि वह भारत के युवाओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। हम पिछले कुछ वर्षों से उनके संपर्क में हैं और आखिरकार, हमने उन्हें आर्यन्स ग्रुप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा झारखंड के 30 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सभी कैटेगरी वाले छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते है। योग्य छात्रों को उपलब्ध छात्रवृत्ति से लाभान्वित करने और इंजीनियरिंग, लॉ, प्रबंधन, फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडकल, पॉलिटेक्निक आदि में प्रवेश के लिए 80544-99888 (शाहिद), 84270-22288  से संपर्क कर सकते हैं। 80547-99888 (अनिल) या अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

प्रसिद्ध जेके पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन, जेके पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान, चंडीगढ़ स्थित आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के ब्रांड एंबेसडर बने।

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आमिर ने कहा कि मैंने आर्यन्स कैंपस का दौरा किया और मुझे 20 एकड़ के हरे-भरे कैंपस में इंजीनियरिंग, नर्सिंग, लॉ, फार्मेसी, पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी, मैनेजमेंट, एजुकेशन, मैनेजमेंट में पढ़ रहे जेके छात्रों को देखकर खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि वे न केवल शिक्षा में बल्कि नवाचार, सांस्कृतिक, खेल आदि में भी अच्छा कर रहे हैं।

आमिर ने कहा कि गर्व है कि आर्यन्स के छात्रों द्वारा किए गए नवाचारों में “आर्यंस सोलर बोट”, जो सौर ऊर्जा से चल सकती है, कैंपस को पेपर मुक्त बनाने के लिए “आर्यंस एंड्रॉइड ऐप”, बचाव अभियान के लिए “आर्यंस सेव कश्मीर ऐप” शामिल हैं। कश्मीर में बाढ़, हृदय रोग के खतरे से ग्रस्त लोगों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए “आर्यन्स लाइफ सेविंग ग्लव”, निर्माण/खनन/औद्योगिक स्थलों पर समय पर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए “आर्यन्स सेफ्टी हेलमेट”, “ईमुंशी- एडवोकेट डायरी” एंड्रॉइड महत्वपूर्ण अदालती तारीखों के लिए ऐप, डल झील पर ऑनलाइन शिकारा बुक करने के लिए “आर्यन्स शिकारा ऐप”, सहर के समय और इफ्तार के समय के लिए अलार्म सेट करने के लिए “आर्यन्स रमज़ान ऐप” आदि लॉन्च किए गए और विभिन्न सरकारी स्तरों पर इसकी सराहना की गई और रुचि बढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *