झारखंड पुलिस द्वारा 10-12 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर जनता की समस्या सुनी जाएगी. साथ ही नागरिकों की समस्या को समझते हुए पुलिस व्यवस्था में आवश्य नीतिगत सुधार करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम को लेकर राज्य के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर अन्य जिलों के साथ रांची में भी कार्यक्रम होगा.
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आमजन पुलिस से किसी प्रकार के सहयोग के लिए मोबाइल नंबर- 8987790619, व्हाट्सऐप नंबर- 8987790619 एवं ई-मेल आईडी janshikayatranchi@jhpolice.gov.in पर अपनी शिकायत एवं परेशानी को दर्ज करा सकते हैं.