रांची: इस वर्ष छठ पूजा का महापर्व ने युनाइटेड किंगडम में एक नई ऊंचाई को हासिल करने में सफल रहा । इस बार लंदन के हाउंसलो शहर स्थित ब्रह्मर्षि मिशन मंदिर में पूर्वी भारत के इस शुभ त्योहार को पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया । जिसे बिहारी कनेक्ट यूके संस्था द्वारा व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया। संस्था के सदस्यों व सक्रिय स्वयंसेवकों की देखरेख में इस आयोजन को भारत के बाहर सांस्कृतिक धरोहर की समृद्धि के रूप में प्रदर्शित किया गया। पहले दिन की शुरुआत खरना पूजा से हुई, जहाँ 300 से अधिक समर्पित प्रवासियों ने 12 व्रतियों के साथ अनुष्ठानों में भाग लिया। भक्तों को खीर और रोटी का प्रसाद परोसा गया, जिससे सामुदायिक सहयोग और आपसी संबंध को नया बल मिला ।
प्रवासी लोगों ने यूके के दूर-दूर स्थित शहरों से यात्रा करके स्थानीय होटलों में ठहरे और अगले दिनों के उत्सवों में भाग लिया।
छठ पुजा के संध्या अर्ध्य में करीब दो हजार लोगों ने कई गतिविधियों में भाग लिया। स्वयंसेवकों ने पूजा घाट तैयार किया और अर्ध्य के लिए सुप, दउरा और दीप आदि को सजाया। पूरे दिन मेहमानों ने चाय, नाश्ता और भोजन के साथ बच्चों के कार्यक्रम का आनंद लिया ।
12 व्रतियों के छठ पुजा के लिए विशाल स्विमिंग पूल स्थापित किए गए, ताकि सभी अनुष्ठान सुचारू रूप से किए जा सकें। शाम को ढलते सुर्य को मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल और दुध से अर्ध्य दिया और छठी माई की पूजा की । इसके उपरान्त एक दूसरे के साथ समय बिताया और त्योहार का आनंद उठाया । प्रसिद्ध शेफ उत्तम कुमार द्वारा तैयार डीनर का लुतफ उठाया ।
लंदन के सर्द मौसम के बावजूद उगते सुरज के प्रातःकालीन बेला के अर्ध्य में एक हजार से अधिक छठ मईया के भक्तों ने भाग लिया और इस पवित्र पर्व व धार्मिक आस्था के प्रति अपनी निष्ठा प्रदर्शित किया। पूरे समय छठ पूजा का वातावरण श्रद्धा से भरा रहा ।
बिहारी कनेक्ट यूके में सम्मिलित छठ व्रतियों ने नहाय खाय से छठ महापर्व प्रारंभ किया ।
बिहारी कनेक्ट यूके संस्था द्वारा इस वर्ष आयोजित छठ महापर्व में मूल रूप से बिहार एवं झारखंड के रहने वाले 12 व्रतियों ने पंजीयन कराया है। संस्था के मिडिया प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि इस सामुहिक तीन दिवसीय छठ पर्व में बारह महिला एव॔ पुरुष व्रतियों ने भाग लिया । जिनमें राणी, सुनीता,नेहा, सुधा, उदेश्वर, रीतिका, अंकिता, सचिन, युक्ततेशवर, ज्योति, शीला और जयंति शामिल रहे। पूजा के अनुष्ठानों के दौरान छठ व्रतियों द्वारा प्रदर्शित आध्यात्मिक प्रतिबद्धता ने लोगों को भाव – विभोर किया।
छठ पुजा को विधि – विधान से पुरोहित पंडित अरुण शास्त्री सम्पन्न कराया। इस उत्सव में यूके के लंदन, लिसेस्टर, न्यू अटके, रीडिंग, बर्मिंघम, मैनचेस्टर, कैम्ब्रिज, ऑक्सफ़ोर्ड, ग्लासगो, कोवैनटरी आदि विभिन्न शहरों के लोगों ने भाग लिया।
उत्सव में बिहार और झारखंड राज्य के विभिन्न शहरों जैसे पटना, आरा, सिवान, बक्सर, मुज़फ़्फ़रपुर, मधुबनी, गया , दरभंगा, सीतामढ़ी तथा रांची, टाटा, बोकारो, धनबाद, रामगढ जैसे शहरों से मूल रूप से जुड़े है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश और बंगाल मूल से आये लोग भी शामिल हुए।
यूके के शहरी प्रशासनिक कौंसिल के सिक्योरिटी की व्यवस्था में सहयोग से भक्तों में सहजता का बोध हुआ ।
भारतीय हाई कमीशन हमेशा से कल्चरल प्रोग्राम को बढ़ावा देने में सहयोगी रहा है । इण्डियन हाई कमीशन ने भी बिहार कनेक्ट यूके को छठ पूजा को सफल बनाने में प्रोत्साहित किया ।
बिहारी कनेक्ट यूके वर्ष 2022 से छठ पूजा के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की जागरूकता बढ़ाने के लिए छठ उत्सवों की शुरुआत की। बिहारी कनेक्ट यूके की इस पहल की प्रेरणा से यूके के विभिन्न प्रांतों में भी लोग छोटी – छोटी ग्रुप में इस त्योहार को मनाने लगे है।