देश में महिलाओं और बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंता जताई है और न्यायपालिका को जल्द से जल्द ऐसे अपराधों पर फैसला देने को कहा है. शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के स्थापना दिवस और जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, महिला अत्याचार से जुड़े मामले पर जितनी तेजी से फैसला आएगा आधी आबादी को सुरक्षा का उतना अधिक भरोसा मिलेगा. भारत के लोगों ने कभी न्यायपालिका पर अविश्वास नहीं किया. आपातकाल जैसे काले दौर में भी न्यायपालिका ने संविधान की रक्षा की. मौलिक अधिकारों पर प्रहार हुआ तब भी सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की रक्षा की. पीएम ने कहा बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा गंभीर चिंता है. इनके लिए कठोर कानून भी है. 2019 में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की योजना बनी.
