सरकारी कार्यालयों के बाहर लगाए मेधा डेयरी बूथ: शिल्पी नेहा तिर्की

झारखंड रांची
Share Now

सरकार से स्थल मुहैया कराने के लिए विभाग करेगा पत्राचार

शहरी क्षेत्र के स्कूल के बाहर उपलब्ध रहेगा मेधा डेयरी प्रोडक्ट

रांची: झारखंड के सरकारी कार्यालयों के बाहर मेधा डेयरी बूथ लगेंगे. कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग इसको लेकर सरकार से स्थल मुहैया कराने का अनुरोध करेगा. इसका उद्देश्य राज्य के अंदर मेधा डेयरी को बढ़ावा देना और उसका प्रचार प्रसार करना है. पशुपालन निदेशालय हेसाग में झारखंड मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ये निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक के दौरान मेधा डेयरी के प्रचार प्रसार की जरूरत को महसूस किया गया. इसके लिए शहरी क्षेत्र में स्कूल के बाहर मेधा डेयरी के अस्थाई बूथ दिखेंगे. स्कूली बच्चों के बीच मेधा डेयरी के उत्तम उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे. विभाग का मानना है कि स्कूली बच्चें मेधा डेयरी के प्रचार का सबसे सशक्त माध्यम हो सकते है. इसके लिए स्कूल के बाहर मेधा डेयरी के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

रांची के मांडर, चान्हो, बेड़ों प्रखंड में भी मेधा डेयरी का बूथ खोलने का निर्देश विभागीय मंत्री ने दिया है. जमशेदपुर के बजाय सरायकेला खरसांवा जिले में डेयरी प्लांट के लिए स्थल चयन का निर्देश मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया है. पशुपालन विभाग के द्वारा संचालित फॉर्मर ट्रेनिंग सेंटर को आवासीय बनाने की बात मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों से कही है. ताकि ऐसे ट्रेनिंग सेंटर पर 200 से 300 किसानों की आवासीय ट्रेनिंग हो सके.

गो सेवा आयोग के साथ एक कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है. इस कार्यशाला में गो पालकों को कई तरह की जानकारी दी जाएगी. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है फेडरेशन के साथ साथ डेयरी कॉपरेटिव सोसाइटी का गठन किया जाए . ये झारखंड के लिए सफल साबित होगा. ऐसा करके ग्रामीण स्तर पर लोगों को जोड़ा जा सकता है . इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और विभाग का अपने लक्ष्य को पाने में भी सफल साबित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *