हेमंत के संपर्क में भाजपा के कई विधायक, इस तारिख को हो सकते हैं झामुमो में शामिल

हेमंत के संपर्क में भाजपा के कई विधायक, इस तारिख को हो सकते हैं झामुमो में शामिल

झारखंड राजनीति
Share Now

विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. भाजपा और झामुमो में बड़ी टूट की खबर भी सामने आ रही है, एक तरफ जहां बीजेपी कोल्हान के 14 सीटों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए चंपई के संपर्क में है वहीं दूसरी तरफ भाजपा के कई विधायक भाजपा से नाराज चल रहे हैं और उनके झामुमो के संपर्क में होने की खबर भी आ रही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. बाहरी नेताओं को झारखंड बुलाकर यहां की कमान सौंप दी जा रही है. वैसे नेता जिन्हें झारखंड की राजनीति का दूर-दूर तक कोई ज्ञान नहीं है. और ना ही कोई संगठन का अनुभव है.

बीजेपी से नाराज है कई विधायक

गठबंधन सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल को देखते हुए भी भाजपा विधायक जेएमएम में जाना चाहते हैं उन्हें बीजेपी में ना ही अपना भविष्य और ना ही झारखंड का भविष्य नजर आ रहा है. भाजपा विधायकों का मानना है कि जेएमएम ने जिस तरह पांच साल तक झारखंड में सरकार चलाकर एक नया कीर्तिमान रचा है जिसतरह झारखंड में काम किया है. लोगों का विश्वास जीता है. 2024 के विधानसभा चुनाव में भी लोग मजबूती के साथ जेएमएम के साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि जेएमएम ही झारखंड को एक समृद्ध झारखंड बना सकता है.

पहले भी कई नेता ने बदला पाला

इससे पहले भी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रहे कुणाल सारंगी ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर अपमानित करने का आरोप लगाया था कुणाल सारंगी ने कहा कि उन्हें सुनियोजित तरीके से अपमानित किया जा रहा है, जानबूझकर पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है.

इससे पहले जयप्रकाश पटेल ने भी बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उनका कहना है कि बीजेपी से उनकी विचारधारा नहीं मिलती इसलिए उन्होंने बीजेपी को छोड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *