झारखंड में भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही भाजपा नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. नाला से टिकट नहीं मिलने से नाराजद पूर्व विधायक सत्यानंद झा बाटुल और महेशपुर से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने सोमवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही भाजपा के पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू सहित कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है.
इसके साथ ही लूईस मरांडी, कुणआल षाड़ंगी और भाजपा नेता गणेश महली, लक्ष्मण टुडू बास्को बेसरा समेत कई नेताओं ने जेएमएम का दामन थाम लिया.