कुमकुम देवी , केदार साव समेत कई भाजपा नेता हुए लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल

कुमकुम देवी , केदार साव समेत कई भाजपा नेता हुए लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल

राजनीति
Share Now

लोकहित अधिकार पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू के समक्ष विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के कई नेताओं ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया. प्रधान महासचिव मो अजहर आलम , प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू , प्रदेश महासचिव संजय स्नेही , प्रदेश सचिव कुंज बिहारी साव ने सभी को सदस्यता ग्रहण कराया.

सदस्यता ग्रहण करने वालों में बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्रीमती कुमकुम देवी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केदार साव , गिरिडीह से भुवनेश्वर महथा , गाण्डेय से कामेश्वर साव , राँची से अरुण कुमार गुप्ता एवं गौरव विशाल , माण्डु से जागो साव , हजारीबाग से निर्मल साव एवं श्रीमती किरण देवी समेत कई लोग शामिल रहें.

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है और सभी के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रही है. केंद्र की भाजपा सरकार संविधान को नजरअंदाज करते हुए सामाजिक भेदभाव को लगातार बढ़ावा दे रही है ! विशेष कर डबल इंजन की सरकार एससी-एसटी और ओबीसी के अधिकारों का बड़े पैमाने पर हनन करती आ रही है तथा साम्प्रदायिक उन्माद फैला रही है. लोकहित अधिकार पार्टी झारखंड में ऐसा होने नहीं देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *