महाधरना की सफलता से उत्साहित है एलएपी के कार्यकर्तागण : सुनील साहू

महाधरना की सफलता से उत्साहित है एलएपी के कार्यकर्तागण : सुनील साहू

झारखंड
Share Now

ज्ञात हो कि 30 सितम्बर को झारखंड की राजधानी राॅंची में राजभवन के समक्ष लोकहित अधिकार पार्टी (एलएपी) ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के समर्थन में एक दिवसीय महाधरना दिया था ! महाधरना को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई ! समीक्षा उपरांत ज्ञात हुआ कि महाधरना की सफलता से पार्टी के कार्यकर्तागण काफी उत्साहित हैं ! बावजूद इसके महाधरना को सफल बनाने में जिन जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने उदासीनता बरती है , उन कार्यकर्ताओं से पार्टी ने कारण पुछने का निर्णय लिया है !

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि महाधरना को सफल बनाने के लिए प्रधान महासचिव मो अजहर आलम , प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू , प्रदेश सचिव कुंज बिहारी साव एवं हजारी प्रसाद साहू , राँची जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष मुकुल नायक समेत और भी कई कार्यकर्ताओं ने दिन-रात कठोर परिश्रम किया है ! सभी के सभी बधाई एवं शुभकामना के पात्र हैं !

प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि 5 अक्टूबर से पार्टी के संगठन विस्तार हेतु प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं प्रधान महासचिव मो अजहर आलम विभिन्न जिलों का दौरा एवं प्रवास करेंगे फिर 14 अक्टूबर को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ जिला प्रभारी राम विलास साव , खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गौतम , विंदेश्वरी साहू , कपिल साव , गणेश प्रसाद समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *