दूसरे चरण के मतदान को लेकर गांडेय उम्मीदवार कल्पना सोरेन का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं इसलिए भी आश्वस्त हूं क्योंकि मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा है 4-5 महीने का. लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत की है… इतने कम कार्यकाल में मैंने यदि इतना काम किया है तो 5 साल के समय में मैं और काम करूंगी… पहले चरण में जो मतदान हुआ इससे समझा जा सकता है कि हमारी आधी आबादी हमें(JMM) खासकर हेमंत सोरेन को मजबूती दे रही है.
