‘चुनावी झड़प ले सकती है खूनी खेल का रूप’
झारखंड में चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है. इसी बीच बीजेपी के बरहेट प्रत्याशी गमालियम हेंब्रम को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग गई है और उन्हें सुरक्षा देने की गुहार लगाई है. बीजेपी नेताओं का कहना है जेएमएम कार्यकर्ता उनको और उनके परिवार को धमकाया जा रहा है इसलिए उन्हें सुरक्षा दिया जाए.
भाजपा ने आशंका जताई है कि प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर हेम्ब्रोम के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र रच सकते हैं. इसमें हेंब्रम या उनके परिजनों की जान भी जा सकती है. कई बार झामुमो कार्यकर्ताओं और हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है यह संघर्ष कभी भी खूनी रूप ले सकता है. हेंब्रम ने वीडियो जारी करके अपनी आशंका के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक साहिबगंज और पुलिस अधीक्षक गोड्डा को पत्र लिखकर भी अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन आज तक हेंब्रम को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. सुरक्षा के नाम पर दो अंगरक्षक ही मिले हैं.मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है और भरोसा दिलाया है कि तुरंत इस पर कार्रवाई होगी.
बता दें कि दूसरे चरण के तहत झारखंड में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। पहले फेज में 41 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले गए थे। चुनाव के नतीजे 23 तारीख को आएंगे.