झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से पहले नेता लगातार जीत का दावा कर रहे हैं बीजेपी के तमाम नेता एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं तो इंडिया ब्लॉक भाजपा का सुपड़ा साफ होने की बात कह रही है. इस बीच चुनाव प्रचार के लिए भाजपा नेता अर्जुन मुंडा सारठ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने सारठ पहुंचे. इस दौरान इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ समझौता किया है वैसे लोगों के साथ आज झामुमो मिल गई है और इनकी बेशर्मी तो देखों कि ये लोग वोट मांग रहे हैं. इनके नेताओं के पीए के घर से 35 करोड़ रुपए बरामद होते हैं जो जनता के पैसे है ऐसे लोगों को वोट मांगने का भी कोई अधिकार नहीं है.
इसके अलावा उन्होंने जेएमएम सरकार पर कई आरोप लगाए. आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जा रहे पैसे अनाज को देने के लिए भी झामुमो दो हजार रुपए ले रही है जो लोग बच्चे के पैसे को नहीं छोड़ रहे उनसे झारखंड की जनता क्या उम्मीद कर सकती है.