झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इंडी दलों में सीट बंटवारें कोलेकर सहमति बन गई है. जेएमएम और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो बाकि बचे 11 सीटों पर राजद और लेफ्ट चुनाव लड़ेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
इस दौरान सीएम हेमंत ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग इस चुनाव को काफी गंभीरता से लेते हुए, हर एक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने इस चुनाव में जाने का निर्णय लिया है. हमने गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में जाने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में 81 विधानसभा में हम इंडिया गठबंधन में साथ रहे हैं। JMM, कांग्रेस और राजद के साथ इस गठबंधन में एक और सहयोगी शामिल हो रहे हैं. लेफ्ट पार्टी भी अब इस गठबंधन का हिस्सा होगी.