झारखंड में एनडीए दलों में सीट बंटवारें के बाद कई नेता नाराज दिखे. बीजेपी से बगावत कर कुछ नेता झामुमो का दामन थाम लिया. वहीं अब मांडू सीट आजसू के खाते में जाने से नाराज झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के पुत्र दुष्यंत पटेल ने पाटी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
दुष्यंत मांडू से चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी. लेकिन सीट आजसू के खाते में चली गई. जिसके बाद से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. इस्तीफे के बाद दुष्यंत मांडू से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. उनका कहना है कि कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह मांडू से चुनाव लड़े. इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है.