मोदी ने आगे कहा कि स्वार्थी दलों को सबक सिखाना है. मेरा अपना परिवार है या न लेकिन आप सब मेरा परिवार है
मैं आपके लिए जीता हूं आपके लिए दिन रात काम करता हूं. आपके लिए सोचता हूं. देश के किसी नागरिक को इसमें कोई शक नहीं है. भ्रष्टाचार दिमक की तरह झारखंड को खोखला कर रहा है. दलित गरीब आदिवासी को सबसे ज्यादा दुखी करता है झारखंड ने तो बीते पांच साले में देखा है कि गठबंधन की सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी है. सीएम, विधायक, सांसद ऐसा कोई बचा नहीं है जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है. जेएमएम के मंत्री के लोग के पास से नोटों के पहाड़ निकलता है. कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों का पहाड़ा निकलता है. मैने आंखों से नोटों के इतने पहाड़ नहीं देखें. पर टीवी पर देखा ह. इंसान तो छोडिए मशीने भी थक गई थी. पैसा झारखंड के लोगों का था. आदिवासी, किसान का था. जिसे लूट लिया. कही रोड बननी थी बस अड्डा, पुलिया, स्कूल, अस्पताल, बिजली की लाइन पहुंचनी थी सबकुछ लूट लिया गया. आपके हक का, आपके अधिकार का, इन्होंने लूटा है. आपके जेब काटने वाले लोगों, भ्रष्टाचार में लिप्त जनप्रतिनिधियों की लिस्ट मिली है. इन्होंने तो आपके हक के पानी के नल को भी नहीं छोड़ा. हमने हर घर जल पहुंचाने की योजना बनाई. केंद्र सरकार ने दिल्ली से हजारों करोड़ रुपया भेजा. जेएमएम कांग्रेस के लोगों ने वो पैसा भी लूटा. तिजोड़ी भर लिया. देश में जहां भाजपा की सरकार है वहां हर घर जल अभियान सफलता से चल रहा है. झारखंड में प्रयास के बाद भी हर घर नल पहुंचाने का काम पड़ा है.आपके नेता भाषण में बता रहे थे कि मोदी की गढ़वा को पानी मिल जाए तो पलायन रुक जाएगा.
दिल में जज्बा हो तो गढ़वा भी पानीदार बन जाएगा
गुजरा में वही हाल था लेकिन मैंने पानी पहुंचाया. वर्षा का बूंद रोकने का काम किया. आज वहां कोई पलायन नहीं करता जो लोग चले गए थे वो भी लौट कर आ गए. अगर दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो गढ़वा भी पानीदार बन जाएगा. पानी पहुंचा तो पलायन रुकेगा जो गए है वो भी वापस आ जाएंगे. वर्षा की एक एक बूंद बचाकर समस्या का समाधान कर सकते हैं एक क्षेत्र बालू तस्करी का केंद्र बन चुका है बालू बोलते ही आपको सब दिखाई दिया. सच्चाई है कि झारखंड की सरकार माफिया की गुलाम बन गई है जनता पलायन के लिए मजबूर है ये लोग सरकारी ठेकों में बंदरबाह करने में व्यस्त है काम बंद हो रहे हैं लेकिन ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा फल फूल रहा है. जेएमएम राजद ने माफिया तंत्र बनाया है भाजपा को दिया हर वोट उसपर चोट करने के लिए देना है गठबंधन ने तुष्टिकरण को चरण पर पहुंचा दिया है.
वोट पाने के लिए घुसपैठियों को झारखंड में घुसा रही हेमंत सरकार
वोट पाने के लिए घुसपैठियों को झारखंड में घुसा रहे, स्कूल में वंदना पर रोक लगने लगा, इससे समझ आता है. घुसपैठियां कितना बढ़ गया है. तीज त्योहार में पत्थरबाजी होती है. माता दूर्गा को रोक दिया जाता है. कर्फ्यू लगने लगा, तो पता चलता है कि स्थिति कितनी खतरनाक है बेटियों के साथ शादी के नाम पर छल कपट होने लगा पता चलता है पानी के सर से उपर से जा रहा है. घुसपैठ का मामला कोट में जाए प्रशानस इंकार करने लगे तो पता चलता है सरकारी तंत्र में घुसपैठ हो चुकी है. ये आपकी रोटी, बेटी, माटी को भी छीन रहे हैं. गठबंधन की यही कुनीति जारी रही तो झारखंड में आदिवासी का दायरा सिकूर जाएगा. देश की सुरक्षा आदिवासी दोनों के लिए घुसपैठ खतरा है. अपने एक वोट से घुसपैठ को उखाड़ फेकना है. एक-एक वोट रोटी बेटी माटी को बचाएगा. तेज विकास तभी संभव है जब ऐसी सरकार हो जो केंद्र की योजना को तेजी से लागू करे. ये खुद काम नहीं करते ना करने देते हैं किसी को. उतर कोयल जलासय मंडल डैम है जो आजतक नहीं बन पाया. हमनें इसे गति देने का फैसला किया हजारों करोड़ो रुपए दिए. शिलान्यास किए लेकिन काम नहीं हुआ.
पलामू गढ़वा के लिए सोलर पार्क स्वीकृत किए है लेकिन सरकार जमीन नहीं दे रही है. झारखंड का विकास इनलोगों को मंजूर नहीं है. एनडीए विकास विरासत दोनों को महत्व देता हैं. आदिवासी क्षेत्र का विकास कर रहे और उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. एनडीए के उम्मीदवार जहां-जहां है उन्हें बीजयी बनाए.