लातेहार में सोमवार की सुबह कुएं से एक शव बरामद हुआ. जिससे आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाला. वहीं शव मिलने के बाद आसपास के लोगों ने शव लेकर घंटों सड़क जाम रखा. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, थाना प्रभारी रणधीर कुमार दलबल के साथ पहुंचे औऱ परिजनों से बात की.
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.मृतका की पहचान तन्नू कुमारी(16) के रूप में हुई है. घटना चंदवा थाना क्षेत्र के डेमटोला गांव का है. मामले को लेकर युवती के परिजनों का कहना है कि 29 नवंबर से उनकी बेटी घर से गायब थी. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसेक बाद सोमबार की सुबह उसका शव बरामद हुआ.