झारखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले चरण का नामांकन शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले चरण का नामांकन शुरू

जन सभा विशेष झारखंड राजनीति
Share Now

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले चरण के 43 सीटों के लिए आज से 25 अक्टूबर तक नामांकन होगा. प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे. नामांकन फर्म की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. जबकि 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 15,344 मतदान केंद्र पर 1,36,85,508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 68,65,207 पुरुष जबकि 68,20,000 महिलाएं होंगी. 301 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है.

10 हजार नामांकन राशि प्रत्याशियों को जमा करना होगा

नामांकन के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को 10 हजार रुपए बतौर जमानत राशि जमा करानी होगी. अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए जमानत राशि पांच हजार रुपए जमा करानी होगी. वहीं नामांकन स्थल के 100 मीटर की परिधि में सिर्फ तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी. प्रत्याशी अपने साथ सिर्फ चार लोगों को नामांकन कक्ष में ले जा सकते हैं.

दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव

झारखंड की कुल 81 सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी तो दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना करायी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *