शुक्रवार को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. जिसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव के तारीख तय कर दी गई है वहीं महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. चुनाव के तारीखों का ऐलान करते हुए CEC राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में त्यौहार की वजह से अभी चुनाव नहीं होंगे, वहीं झारखंड में होने वाले चुनाव का कोई जिक्र नहीं किया गया है.
जम्मू कश्मीर में तीन फेज में होगा चुनाव, हरियाणा में एक
जम्मू कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में चुनाव होगा. वहीं हरियाणा के 90 सीटों के लिए एक फेज में चुनाव होंगे. जम्मू कश्मीर में 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.