राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में इंडी गठबंधन को आराम से बहुमत मिल जाएगा. राजद ने जहां से उम्मीदवार उतारा है वहां के सभी सीटों पर राजद जीत हासिल करेगी.इसके साथ ही उन्होंने कहा वह इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
लालू यादव ने कहा मैं जल्द ही प्रचार के लिए झारखंड आउंगा.तेजस्वी पहले से ही वहां प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादास्पद बयान पर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा भाजपा सांसद और उनके नेता हिंदू हैं. वे सभी पाखंडी हैं. नीतीश कभी भी ऐसी चिजों पर नहीं बोलते. बता दें कि हाल ही में प्रदीप कुमार सिंह ने कहा था कि खुद को हिंदू कहने में कैसी शर्म है अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. जिसपर विवाद खड़ा हो गया है. राजद लगातार नीतीश को घेर रहे हैं.