तीनों लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन को मिला मतदाताओं का भारी समर्थन

चुनाव रांची राजनीति
Share Now


रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पांचवें चरण के हुए लोकसभा चुनाव में झारखंड के तीन लोकसभा सीट कोडरमा,चतरा, हजारीबाग में मतदाताओं का भारी समर्थन और आशीर्वाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को मिला है, जैसा रुझान आज मतदाताओं का देखने को मिला है उहसे हम यह कह सकते हैं कि देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी पहले हुए चार सीटों के लिए आज के मतदान में इंडिया गठबंधन चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजय हासिल करने जा रही है।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कांग्रेस की घोषणा पत्र में पांच न्याय गारंटी जिसमें हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय और श्रमिक न्याय की गारंटी पर देशवासियों ने भरोसा जताया है, भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी, मल्लिका अर्जुन खड़गे गांव-गांव, गली-गली लोगों के बीच गए, देश के हर वर्ग के लोगों की आवाज सुनी, उनके साथ हो रहे अन्याय और उनके जीवन के संघर्षों को करीब से जाना और समझा। कांग्रेस की पांच गारंटी महज दस्तावेज नहीं है बल्कि करोड़ों देशवासियों के साथ हुए संवाद से निकला रोड मैप है जो रोजगार क्रांति और अधिकार पूर्ण भागीदारी के माध्यम से हर वर्ग के जीवन को बदलने जा रहा है। तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का सफाया देश से और झारखंड से होने जा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पार्टी ने युवा न्याय के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थानों में रिक्त पड़े 30 लाख नौकरियां सरकार बनते ही तुरंत देने का वादा किया है, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी आयोग का गठन करने तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा करके जीवन स्तर में बदलाव का भरोसा दिलाया है,देश के प्रधानमंत्री की तरह 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी देने के जुमलेबाजी नहीं की है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि प्रधानमंत्री के झूठे वादे और जुमलेबाजी से जनता अब ऊब चुकी है। देश के प्रधानमंत्री से लोगों का मोह भी इतनी जल्दी भंग हो जाएगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था। राहुल गांधी ने नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये टका टक प्रतिवर्ष देने का वादा करके नारी सशक्तिकरण के वायदे को मूर्त रूप देने का पक्की गारंटी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *