
लालखटंगा पंचायत सचिवालय परिसर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पंचायत की मुखिया पुष्पा तिर्की ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया श्रीमती तिर्की ने राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर उन्होंने कहा “यह आज़ादी हमें आसानी से नहीं मिली. यह उन हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग का परिणाम है, जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा, वर्षों जेल की यातनाएं सही, और देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया.” उन्होंने महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को देश के इतिहास का अमूल्य हिस्सा बताया.

मुखिया श्रीमती तिर्की ने इस अवसर पर पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज़ादी के सौवें वर्षगांठ (2047) तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का जो संकल्प देशवासियों ने लिया है, उसे पूरा करने के लिए हर नागरिक को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा “एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ही हम अपने देश को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं. देश का भविष्य हम सभी के हाथ में है और इसका कल्याण हमारी प्रतिबद्धता से तय होगा.”
कार्यक्रम में पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, अधिकारी, कर्मचारियों सैकड़ों ग्रामीण और अन्य आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.