झारखंड विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण का आज मतदान हो रहा है सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. दोपहर तीन बजे तक हुए मतदान में 61.47% वोटिंग हुई. जिसमं सबसे अधिक वोटिंग महेशपुर विधानसभा में हुई है जहां 74 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं सबसे कम मतदान धनबाद में मतदान हुआ जहां कुल 45.14 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बता दें कि दूसरे फेज कते मतदान में 38 सीटों में 32 पर भाजपा और छह सीट पर आजसू चुनाव लड़ रही है वहीं इंडिया ब्लॉक से 20 पर झामुमो, 12 पर कांग्रेस, 2 पर राजद औऱ 4 सीट पर माले चुनाव लड़ रही है.