झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज है. विपक्षी एक दूसरे पर हमलावर है. इस बीच झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा नेता सीता सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसपर इसफान अंसारी ने सफाई देते हुए मांफी मांगी. इरफान अंसारी ने कहा मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है आप वीडियो देख लीजिए. फिर भी यदि आपको लगता ह कि इरफान ने ऐसा बोला होगा तो मैं मांफी मांगता हूं. हालांकि आप जो भी कर रही है उसके बारे में नाला के विधायक रवींद्र बाबू ने पहले ही कहा था कि वो ऐसा करेंगे. फिर भी आपको ऐसा लगता है तो मांफी मांगता हूं. जिससे सीता काफी नाराज है उन्होंने इरफान से मांफी मांगने को कहा है. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेत्री ने कहा जबसे उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई है तभी से अंसारी मुझे निशाना बना रहे हैं.
इरफान अंसारी ने आगे कहा हमलोग मां-बहनों की इज्जत करते है. हेमंत सोरेन माताओं बहनों की मदद के लिए एक-एक हजार रुपये दिए. बाद में कैबिनेट की बैठक में हमने इसे बढ़ाकर पच्चीस सौ रुपए कर दिया. भाभी (सीता सोरेन) बंद कीजिए ये सब, सीधा मुद्दे पर आइए. कल आपका नामांकन है, आपको बधाई.