तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, अनियंत्रित हाइवा ने तीन महिला को कुचला, दो की मौत

तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, अनियंत्रित हाइवा ने तीन महिला को कुचला, दो की मौत

रांची
Share Now

झारखंड के दुमका-भागलपुर स्टेट हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंची के समीप बड़ा हादसा हो गया. अनियंत्रित हाइवा ने दो महिला और एक युवती को कुचल दिया. जिससे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक जिंदगी और मौत से जुझ रही है. मृतका की पहचना हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशखंदा गांव निवासी संदीप दास की पत्नी प्रियंका कुमारी व उसकी चचेरी गोतनी सोनी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायल युवती भगवानपुर निवासी एकनाथ दास की पुत्री पूजा के रूप में हुई है.

अस्पताल में मौत से जुझ रही युवती

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि प्रियंका कुमारी और सोनी कुमारी व पूजा तीनों झारखंड पुलिस की तैयारी कर रहे थे.रविवार सुबह तीनों दौड़ने के लिए निकले. इस दौरान दुमका स्टेट हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंची के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने तीनों को कुंचल दिया. जिसमें दो ही घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि एक घायल है जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया है.

इधर, मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने दुमका-हंसडीहा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद प्रशासन ने तत्कार मृतका के परिजनो को 20-20 हजार रुपये सहयोग राशि देकर मामले को शांत कराया. और मौके से हाइवा को जब्त कर लिया. ग्रामीण और परिजन मृतका के पतियों की सरकारी नौकरी व मृतका के पुत्र व पुत्री की पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग सरकार से कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *