यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गढ़वा जिले के भवनाथपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान वह जेएमएम-कांग्रेस पर जमकर बरसे. योगी ने कहा यहां न बेटी सुरक्षित है और ना ही रोटी. पिछले पांच साल के शासन में गठबंधन की सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया है. आदिवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये लोग आदिवासी इलाके में लव-जिहाद के नाम पर खेल रहे हैं उसके पीछे भी राजद-झामुमो-कांग्रेस का हाथ है ये हमारी अस्मिता को समाप्त करने के लिए पहचान की संकट पैदा कर रहे हैं अब हाईकोर्ट भी सरकार से सवाल कर रही है कि जनजाति आबादी लगातार घट रही है.
हुसैनाबाद के नाम बदलने को लेकर योगी ने भी कहा कि इसका नाम आम नगर होना चाहिए. हमारी सरकार आई तो नाम बदल देंगे. इसके साथ ही हेमंत की सरकार को सुशासन की सरकार बताते हुए कहा कि झारखंड में बेहतरीन समन्वय के साथ अगर कोई राजनीतिक दल राजनीति कर सकता है वह है मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार. उनके नेतृत्व में झारखंड का विकास हो सकता है वरना हेमंत की सरकार अराजकता कर भ्रष्टाचार में डूबी हुई है किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.