जिसने झारखंड आंदोलनकारियों पर गोली बरसाई, उसके गोद में बैठ गए है हेमंत सोरेन

जिसने झारखंड आंदोलनकारियों पर गोली बरसाई, उसके गोद में बैठ गए है हेमंत सोरेन

जन सभा विशेष झारखंड राजनीति
Share Now

गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड दौरे पर आए जहां उन्होंने दुमका में बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए झारखंड की हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड बंटवारें के लिए सैकड़ों आदिवासी संघर्ष कर रहे थे जिनपर यूपीए की सरकार ने गोली चलवाई सैकड़ों नौजवान को अपनी जान गंवानी पड़ी. आज उस कांग्रेस की गोद में हेमंत सोरेन बैठ गई है. झारखंड बनाने का काम अटल बाजपेयी ने किया और झारखंड को संवारने का काम नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. भगवान की कल जयंती थी. झारखंड में उनकी प्रतिमा लगाई गई जिसका हेमंत विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा एक बार झारखंड में एनडीए की सरकार बना दो एक एक घुसपैठी को निकालने का काम करेंगे. घुसपैठियां झारखंड में घुसकर यहां की बेटियों को दूसरी तीसरी पत्नी बनाते है जमीन छिन लेते हैं और उनके साथ अन्याय भी करते हैं. लेकिन हेमंत सरकार को कुछ नहीं दिखता उन्हें सिर्फ वोट बैंक दिखाई देता है. हाईकोर्ट के फैसला का भी हेमंत विरोध कर रहे हैं. लेकिन अब हेमंत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. खैर मना लो 23 तारीख तक. जिन्होंने आदिवासी दलितों बहनो का पैसा खाया है सब से उगलवा लेंगे.

हमने 10 आदिवासी म्यूजियम बनाने का काम किया है 200 की लागत से. हर म्यूजियम में सिद्धो कान्हो की मूर्ति लगने वाली है. हमने 20 लाख किसानों को फायदा मिला. 34 लाख घरों में शौचालय निर्मित किया.18 लाख घर बनाए. देवघर में एम्स बनाया. आपमें हिम्मत है हेमंत जी तो हिसाब दीजिए. यूपीए की सरकार में 10 साल में मनमोहन सिंह ने 84 हजार करोड़ दिया. मोदी ने 3 लाख 90 हजार करोड़ देने का काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *