बड़कागांव विधानसभा के महूदी गांव में मोहर्रम के मौके पर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच करने महूदी गांव पहुंचा।

प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, राजमहल विधायक अनंत ओझा, गोड्डा विधायक अमित मंडल, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक किशुन दास , जमुआ विधायक केदार हाजरा, भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल को महूदी के ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से मुस्लिम समाज को जुलूस निकालने का लाइसेंस राज्य सरकार दे रही वैसे ही हिंदू समाज को भी दे।
महादी के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारत में आज भी आजादी के बाद से संविधान के आधार पर कानून व्यवस्था चलाई जा रही है। लेकिन जब से झारखंड में झामुमो कांग्रेस और राजद की सरकार आई है तब से यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जिला प्रशासन सरकार के दिशा निर्देश पर हिंदू समाज को प्रताड़ित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। वही एक विशेष समुदाय को खुश करने और तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए यह सरकार उनके पक्ष में सभी कार्य कर रही है।

उन्होंने ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए कहा कि मोहर्रम के दिन हुई महूदी गांव की घटना की सारी जानकारी पुलिस के मुखिया डीजीपी को कल देंगे। यदि डीजीपी के तरफ से कोई भी कार्रवाई नही की जाती है तो 20 जुलाई को देश के गृह मंत्री के समक्ष पूरा मामला रखेंगे।
वर्तमान सरकार मात्र दो महीने की मेहमान है। उसके बाद जब राज्य में भाजपा की बहुमत वाली सरकार आएगी तो ऐसे देशद्रोहियों और भ्रष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर महूदी के ग्रामीणों को कहा कि भाजपा सरकार के गठन के बाद से 40 दिनों के अंदर महूदी के ग्रामीणों के साथ पूरा भाजपा धार्मिक जुलूस को निकालने का काम करेगी।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि महूदी की जनता शांति प्रिय जनता है। हिन्दू समाज के लोगों ने ही अपनी जमीन कब्रिस्तान के लिए दिया है। ऐसे में कोई भी ग्रामीण अपने गांव का सौहार्द नही बिगाड़ना चाहते। लेकिन जिला प्रशासन अपने आकाओं को खुश करने लिए हिन्दुओ के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।
उन्होंने मांग किया कि राज्य सरकार सबसे पहले महूदी की जनता को अपना जुलूस निकालने की अनुमति दे। घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कलश यात्रा के दौरान जिला प्रशासन ने हिन्दुओ के झंडे को उतरवाया, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस के सामने उपवास में कलश ले कर चल रही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया, और कलश के साथ चल रहे लोगों के साथ मार पीट की जिसका एफआईआर भी दर्ज किया गया लेकिन अभी तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नही की गई है, सरकार अविलंब करवाई करे। पिछले महीने एक जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दो बच्चों को बुरी तरह पीटा और उनका हाथ तोड़ दिया, इस मामले में भी एफ आई आर दर्ज है इस पर भी अविलंब करवाई सरकार करे और नामजद दोषियों को गिरफ्तार करे। महूदी की घटना में जिन सभी दोषी अधिकारियों और उपद्रवियों के खिलाफ कठोर करवाई की जाए। शान्ति से रैयत जमीन पर हनुमान चालीसा का पथ कर रहे अमन कुमार को पुलिस ने अकारण पीटा और उसको गिरफ्तार किया गया है , अमन कुमार को पुलिस अविलंब रिहा करे।
प्रतिनिधि मंडल ने सांड गांव के लोगों से भी मुलाकात की।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक लोक नाथ महतो, आजसू से रोशन लाल चौधरी, भाजपा नेता शिव लाल महतो, उड़ीमाड़ी मण्डल अध्यक्ष खेमलाल महतो जिला पार्षद सुनीता देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष बड़कागांव रंजीत कुमार , उप प्रमुख वचन देव कुमार, पूर्व सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, केरेडारी मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।