एचडीएफसी बैंक के ‘फेस्टिव ट्रीट्स’ ब्रांडेड ठेकुआ बने छठ पर्व की पहचान

कारोबार झारखंड न्यूज़ रांची
Share Now

रांची: छठ पर्व के अवसर पर एचडीएफसी बैंक ने बीकानेर के सहयोग से अपनी विभिन्न शाखाओं में बड़े पैमाने पर ठेकुआ मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। ठेकुआ एक पारंपरिक और अत्यंत प्रिय व्यंजन है, जो छठ पूजा के दौरान बनाया जाता है और हर परिवार के लिए भावनात्मक एवं सांस्कृतिक महत्व रखता है। इस आयोजन में महिला ग्राहकों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया, अपनी पाक-कला और सांस्कृतिक गर्व का सुंदर प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम परंपरा और उत्सव का एक अद्भुत संगम बन गया, जो एचडीएफसी बैंक की अपने ग्राहकों के त्योहारी अनुभवों का हिस्सा बनने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पारंपरिक त्योहार में आधुनिकता की झलक जोड़ते हुए, बैंक ने अपने ‘फेस्टिव ट्रीट्स’ ब्रांडिंग को इस विशेष अभियान के साथ जोड़ा। इस पहल के माध्यम से बैंक ने एचएनआई परिवारों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ते हुए परंपरा, एकता और उत्सव की खुशियों को साझा किया।बिहार और झारखंड में बैंक के त्योहारी अभियान को बढ़ावा देने का एक अनोखा तरीका अपनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *