रांची, अरगोड़ा महावीर नगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी की अध्यक्षता में प्रमुख पदाधिकारीयों की एक बैठक हुई ! बैठक में सर्वसम्मति से रांची जिला अंतर्गत हटिया विधानसभा क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ नेता हजारी प्रसाद मोदी को प्रदेश सचिव सह हटिया विधानसभा का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील साहू जी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को कई जरूरी सुझाव के साथ निर्देश देते हुए कहा आगामी 30 सितंबर 2024 को आहुत ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों का पैसा वापस दिलाने हेतु रांची राज भवन के समक्ष एक दिवसीय महा धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जनसंपर्क करें ! जागरूकता अभियान चलाकर ठगी पीड़ित परिवारों एवं नन बैंकिंग कम्पनियों के निर्दोष अभिकर्ताओं की उपस्थिति को महाधरना में सुनिश्चित करें.
प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि हजारी प्रसाद मोदी जी के आने से राँची जिला में पार्टी को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू , प्रधान महासचिव मोहम्मद अजहर आलम , प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी हरिनाथ साहू , प्रदेश सचिव कुंज बिहारी साहू , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामविलास साव , रांची जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता द्वारा मनोनीत प्रदेश सचिव सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी हजारी प्रसाद मोदी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.