रांची: भारतीय जनतंत्र मोर्चा के टिकट पर रांची लोकसभा से चुनाव लड़ रहे धर्मेंद्र तिवारी ने गुरुवार को अपने जनसंपर्क यात्रा में हरमू नदी की बदहाली और उसमें सुधार के उपाय पर जोर दिया। धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि रांची में हरमू नदी का स्वरूप बिगड़ गया है। खास हरमू में यह नदी, अब नाले में परिवर्तित हो गई है। इसका जल विदूषित हो चुका है। इसका पानी पीने लायक नहीं रहा। शहर का सारा कचरा इसी में डंप होता है। पहले जहां इसका पानी स्वच्छ था, अब काला हो गया है। जरूरत इस बात की है कि हरमू में जो पानी गिरता है, जो नालों का पानी सीधे इसमें मिल जाता है, उसे रोका जाए। पहले नालों का पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाए, जहां से साफ होकर वह हरमू में मिले। ऐसे ही हम लोग हरमू नदी को बचा सकते हैं अन्यथा जिस हरमू को हम लोग लाइफ लाइन मानते रहे हैं, वह डेथ लाइन में कब बदल जाए, कोई कह नहीं सकता।
इससे पूर्व श्री तिवारी ने नामकुम, कचहरी, झारखंड उच्च न्यायालय, द्वारिकापुरी, जोड़ा तालाब मैदान, और मेन रोड में जनसंपर्क कर अपना चुनाव चिन्ह ‘सिलिंडर छाप’, जो ईवीएम के क्रमांक संख्या 5 पर है, पर वोट करने का अपील किया.
