सोमवार से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाएंगे सफाईकर्मी

रांची में लगेगा कूड़े का अंबार, सोमवार से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाएंगे सफाईकर्मी

जन सभा विशेष झारखंड
Share Now

सोमवार से राजधानी रांची की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाएगी. डोर टू डोर और सड़क से कचरा नहीं उठाए जाएंगे और ना ही टैंकरों से पानी की आपूर्ति होगी. मानदेय में बढ़ोतरी और अपनी कई मांगों को लेकर कल से सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. शनिवार को रांची नगर निगम सफाई मजदूर संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

पांच सालों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा

रांची नगर निगम सफाई मजदूर संघ बैठक के अध्यक्ष दयानंद यादव ने कहा कि पिछले पांच सालों सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. कोरोना काल में जहां सभी घरों में कैद थे तो वहीं सफाई कर्मी लोगों को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था. इसके बाद भी उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. इसलिए जबतक मांग पूरा नहीं होती तबतक हड़ताल जारी रहेगी.

2300 कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे

मामले को लेकर कर्मचारियों का कहना है कि अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी करने, अनुकंपा पर आश्रितों को नौकरी देने, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को प्रोन्नति देते हुए तृतीय वर्ग में बहाल करने आदि क लकेर कई बार मांग पत्र सौंपा गया लेकिन समाधान नहीं निकला. इस बार अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो रांची नगर निगम के 2300 से अधिक सफाईकर्मी, वार्ड सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, ड्राइवर सहित अन्य कर्मचारी अनिश्चतकालिन हड़ताल पर जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *