मोरहाबादी मैदान में पांच दिवसीय जेसोवा के “दिवाली मेला 2024” का आगाज

झारखंड रांची
Share Now


जेसोवा का सामाजिक उत्थान की दिशा में बेहतर प्रयासः मुख्य सचिव

रांची:  झारखंड के मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने मोरहाबादी मैदान में जेसोवा के बहुप्रतिक्षित दिवाला मेला 2024 का उदघाटन करते हुए कहा कि जेसोवा का यह मेला एक सामाजिक उत्थान की दिशा में उठाया गया कदम है। यह मेला ग्रामीण स्तर के हुनर को एक मंच देने का प्रयास है। यहां ग्रामीण परंपराओं को संजोने का प्रयास किया गया है। साथ ही पूरे देश के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों के माध्यम से उत्पादों की प्रदर्शनी काफी आकर्षक है।


श्री ख्यांगते ने सभी लोगों से अपील की है कि मेले में एकबार भ्रमण करने जरूर आयें और छोटे छोटे कारीगरों के प्रोडक्ट को खरीद कर उनके आर्थिक स्वाबलंबन में सहयोगी बन सकते हैं।


मेले में दिखा ग्रामीण परिवेश


मेले में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जिसे ग्रामीण परिवेश के रूप से सजाया गया है। जहां बड़ी संख्या में लोग सेल्फी और फोटोग्राफी का लुत्फ उठा रहे हैं।


झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन के तत्वावधान में  यह 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला मोराबादी मैदान में लगा। सुबह 11 से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। इस मेले को लगाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को एक मंच देना है, जहां वह अपने उत्पादों को प्रदर्शन कर सकें। दिवाली मेला हर साल एसोसिएशन की ओर से लगाया जाता है। पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर से स्टाल लगाये गये है। मैसूर, जयपुर, कश्मीर, नागपुर, सिलीगुड़ी, भागलपुर जैसे कई शहरों के हैंडलूम वर्क के स्टाल लगाए गये हैं।  बड़ी संख्या में  बुनकर भी भाग ले रहे हैं और अपने हुनर से सबको परिचित करा रहे है।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन की सचिव गायत्री सिंह, संयुक्त सचिव दिव्या श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष यामिनी,  दीप्ति जयराज,  निक्की टोप्पो, जे  रविकुमार, जेसिना सिद्दीकी, अपर्णा शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *