झारखंड के हजारीबाग से अजीबों-गरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने नाबालिग की मांग में सिंदूर डाल दी. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैली. लोग युवक के इस हरकत का लगातार विरोध कर रहे हैं. इस घटना के बाद युवती के परिजन ने थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है युवक युवती से प्रेम करता था लेकिन लड़की युवक को पसंद नहीं करती थी जिससे नाराज होकर ढौठवा गांव के देवल दांगी के पुत्र नितेश कुमार दांगी ने इस गांव के अंतर जाति समाज की नाबालिक लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दी थी.घटना के बाद नाबालिग के परिजन व लड़की ने थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया। घटना के बाद युवक को न्यायायिक हिरासत भेज दिया। वहीं नाबालिग को उसके परिजन को सौंप दिया गया है.