झारखंड में चुनाव के साथ ही माओवादी एक्टिव हो गया है. पहले फेज के चुनाव से पहले भी लोगों को धमकी देते हुए वोट नहीं करने की अपील की थी. दूसरे फेज के चुनाव से पहले एक बार फिर माओवादियों ने धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है. जिसमें लोगों से वोट बहिष्कार करने की बात कही है.
झारखंड के बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बेरमो अनुमंडल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है. जिसपर लिखा है सावधान! सावधान !! सावधान!!
वोट मत दो वोट का बहिष्कार करो। अपना गांव में अपना राज वजन सरकार बनाओ।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) लिखा गया है. अन्य पोस्टर में लिखा है पोस्टर में लिखा है वोट क्यों ? जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने के लिए वोट का बहिष्कार करें। पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी को फासीवादी व्यवस्था का पोषक बताया है। कहा है कि किसान विरोधी कृषि कानून, मजदूर विरोधी श्रम कानून बनाने वाले फासीवादी भाजपा को पहचानो. वोट मांगने आए तो मार भगाओ.