दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, एक सप्ताह बाद गुरुजी ने खोली आँखें

जन सभा विशेष झारखंड स्पेशल स्टोरी
Share Now

नई दिल्ली / झारखंड: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता व आदिवासी समाज के अगुआ अंतू तिर्की ने रविवार को नई दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल जाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद श्री तिर्की ने बताया कि दिशोम गुरु के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. एक सप्ताह के बाद उन्होंने आंखे खोली अब बहुत जल्द वे झारखंड को आशीर्वाद देने हम सबके बीच होंगे.

गुरुजी का हाल लेने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव

गुमला विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक ने रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक और पूर्व सीएम शिबू सोरेन को देखने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली इसके बाद उन्होंने बताया कि दिशोम गुरु जल्द स्वस्थ्य होकर झारखंड लौटेंगे. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की.

मिशन ब्लू फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सोनी ने सीएम हेमंत से मिल गुरुजी का जाना हाल

मिशन ब्लू फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सोनी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली.

सीएम हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना व परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, संरक्षक शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन समेत परिवार के कई सदस्य भी दिल्ली में ही मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *