Shibhu Soren Health Issue : झारखण्ड मुख्ति मोर्चा के सुप्रीमो और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबियत बिगड़ गयी है.
मिली सूत्रों के अनुसार गुरूजी को एयर अम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया, जहां उन्हें एम्स असपताल में भरती कराया गया है.

गुरूजी के करीबियों ने बताया की उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद बिना कोई देरी किये डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें उन्हें एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्ली ले जाया गया है.
वे लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सेहत पर डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं.
