गुरुवार को बिरसा मुंडा के वंशज का निधन हो गया. कुछ दिन पहले ही सड़क दुर्धटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि गुरुवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.
बिरसा मुंडा के परपोते की मौत से पहले परिजनों ने डॉ. पर लापरवाही का भी आरोप लगाया था. मृतक गल मुंडा के भाई जंगल सिंह मुंडा ने कहा कि हादसा 25 नवंबर को हुआ था। हम लोग रात 10 बजे रिम्स पहुंचे थे। वहां ट्रॉली मैन से कहा- ऑक्सीजन वाला बेड चाहिए। उसने कहा- बेड खाली नहीं है। डॉक्टरों ने इमरजेंसी में भी भर्ती नहीं की.