हेमंत सोरेन की रिहाई को लेकर रांची में बाइक आक्रोश महारैली में उमड़ा जनसैलाब

अभी अभी
Share Now

बाइक आक्रोश महारैली में भाजपा के खिलाफ आदिवासियों ने बुलंद की आवाज

कांके/ रांची- हेमंत सोरेन की रिहाई की मांग सहित बीजेपी आरएसएस और मनुवादी विचारधारा के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में न्याय आक्रोश बाइक रैली निकाली गई.

आक्रोश बाइक रैली कांके चौक, रातू रोड, अरगोड़ा चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, कचहरी, मछलीघर होते हुए मोरहाबादी तक पहुंची ।

मोरहाबादी मैदान में सभा को संबोधित करते हुवे सोनू मुंडा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार मनुवादी विचारधारा से ग्रसित होकर आज तक आदिवासी समाज के लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में रख कर प्रताड़ित कर रही है.

आगे उन्होंने कहा की आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर लगातार अतिक्रमण कर रही है, मुडहर पहाड़ पर भी ग़ैरआदिवासी समाज का झंडा लगाकर कब्जा करने की कोशिश कर रही है, ST/SC कानून को सख्ती से लागू नहीं कर रही है.

आदिवासियों के जल, जमीन, हसदेव जंगल और खनिज संपदा को अंबानी – अड़ानी को गैर संवैधानिक तरीके से देने का काम कर रही है इसके लिए आदिवासी समाज न्यायापालिका और केंद्र से माँग करती है कि पूरे भारत को न्याय दिलाया जाए नहीं तो लोकसभा में आदिवासी समाज बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासी क्षेत्रों में घुसने नहीं देंगे और पूरा आदिवासी समाज चुनाव के माध्यम से पूरे भारत से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे!

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आदिवासी संगठन के निम्न अगुवा काँके से सोनू मुंडा, नवीन तिर्की, सुजीत कुजूर, हातमा से आकाश बाडा, हिंदपीड़ी से अजीत लकड़ा पंडरा से अल्बिन लकड़ा, विकास तिर्की, राजेश लिंडा, रवि कुमार नामकोम से अमरनाथ लकड़ा ओरमांझी से प्रतीत कच्छप पिठोरिया से रंजन मुंडा बोरेया से मनीष टोप्पो, रवि बिन्हा, सुमेश टोप्पो दुबलिया से विक्की उराव, सुनील उराव संग्रामपुर से विनोद मुण्डा, रंथु उराव सहित अरविंद गाड़ी, अरुण तिर्की, शिवम मुण्डा, सुजय मुण्डा, दीपक बिन्हा, आशीष मुंडा आरको मुण्डा, आनंद टोप्पो, सुभाष उराव, विवेक उराव, अभिषेक मुण्डा सहित हज़ारों युवा आक्रोश रैली के हिस्सा बने .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *