रांची से सटे नामकुम के कवाली में भरी दोपहरी में अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी. मरने वाले की पहचान मधु राय के रूप में हुई है. इस दौरान अपराधियों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मधु राय स्कूटी से कही जा रहे थे इसी दौरान कवाली में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगते ही मधु राय स्कूटी सहित जमीन पर जा गिरें.जिसके आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों की वजह पता नहीं चल पाई है.