एससी एसटी क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के विरोध में विपक्ष सहित हजारों सामाजिक संगठनों के द्वारा आज भारत बंद का आह्ववाहन किया गया है. भारत बंद के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी कई नेता कई विधायक और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रांची के डोरंडा स्थित पुराना हाईकोर्ट के समीप डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में धरना दिया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ धरना देने पहुंची जेएमएम नेत्री सुशीला एक्का ने कहा कि आरक्षण का लाभ 100 में 4 प्रतिशत लोगों को ही मिल पाया है. इतने में ही सुप्रीम कोर्ट आरक्षण समाप्त करने की कोशिश कर रही है जो कि गलत है.
जिन्हें आरक्षण का लाभ मिल गया है आर्थिक रूप से समृद्ध हो गए है वह खुद ही आरक्षण से बाहर हो गए हैं वह अपने आप आरक्षण को छोड़ रहा है लेकिन आज भी बहुत ऐसे लोग है जो धान-चावल बेचकर अपने बच्चों को IAS,IPS बनाना चाहता है क्रीमी लेयर आने के बाद उनका सपना तो सपना ही रह जाएगा.
वहीं जेएमएम नेता फरीद खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने जो फैसला लिया है वह केंद्र के इशारों पर लिया गया फैसला है. केंद्र के इशारों पर सुप्रीम कोर्ट चल रही है, क्रीमी लेयर लाकर लोगों पर मानववादी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही है आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है उसे कभी हम लोग नहीं मानेंगे.