सीएम हेमंत सोरेन ने 527 लोगों को सौंपा नियुक्ति पत्र

सीएम हेमंत सोरेन ने 527 लोगों को सौंपा नियुक्ति पत्र

झारखंड
Share Now

झारखंड जैप 1 सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आज आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 527 अभ्यर्थियों और री-काउंसलिंग के माध्यम से 200 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद छात्रो में काफी उत्साह दिखा.

री-काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के वाले शिक्षकों का कहना है कि हमारी वैकेंसी रघुवर सरकार के 2015 और 16 में हुई थी. जिसके बाद 2019 में कुछ लोगों की बहाली हुई थी बाकियों की बहाली नहीं हो पाई हमारी बहाली हुई थी. 2019 के बाद आज यह बहाली हो रही है. हमलोगों ने 10 साल तक इसका इंतजार किया है. इस दौरान हमने अपने हक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है. सरकारी नौकरी का सपना हर छात्र देखता है. आज नियुक्ति पत्र मिलने के बाद परिवार के लोग खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वरम उरांव, बैद्यनाथ राम, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, रामदास सोरेन और सांसद महुआ माजी मौजूद रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *