सोमवार को चंपई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. चंपई के गृह मंत्री से मुलाकात के बाद ही असम के सीएम हेमंत विस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर दी है कि 30 अगस्त को चंपई बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी में शामिल होने की खबर के बाद जेएमएम का पहला रिएक्शन आया है. जेएमएम नेता ने कहा जबतक चंपई जेएमएम में है उन्हें पार्टी और जनता तवज्जो देगी. जैसे ही वह पार्टी छोड़कर जाएंगे जनता उन्हें छोड़ देगी. इतिहास गवाह है जिसने भी जेएमएम छोड़ कर दूसरी पार्टी में गए है उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया.इसके साथ ही जेएमएम पर लगाए आरोपों पर भी उन्होंने सफाई दी है.
सोरेन के आरोपों पर जेएमएम की सफाई
जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने चंपई के लगाए आरोपों पर कहा कि उनका अपना दुख है और वह बहुत बड़े नेता है, इसलिए मैं उनके आरोपों का खंडन नहीं करूंगा, लेकिन अगर ऐसी कोई बात थी तो पार्टी अध्यक्ष से उन्हें बात करना चाहिए था. वहीं भाजपा पर हमलावर होते हुए मनोज पांडेय ने कहा भाजपा का अस्तित्व हमारे नेताओं पर निर्भर है पहले सीता सोरेन को ले गए अब चंपई सोरेन जी को. भाजपा के पास अपना कोई चेहरा नहीं है. इसलिए वह हमारे नेताओं को ले जा रहे हैं.
हाल के कुछ दिनों से चंपई के बगावत की खबरें आ रही है इस खबरों को हवा तब मिली जब चंपई ने एक्स से जेएमएम और मंत्री हटा दिया. इसके साथ ही उन्होंने जेएमएम पर भी अपमान करने का आरोप लगाया. चंपई ने एक्स पर लिखा था कि वह जल्द अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे.