झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली में है. चंपई के दिल्ली पहुंचते ही फिर एक बार अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वो आज बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं अगर बात बन गई तो चंपई आज ही जेएमएम और मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि चंपई ने इसपर कुछ भी कहने से इंकार किया है. दिल्ली में मीडिया ने जब उनसे बीजेपी में शामिल होने पर सवाल किया तो चंपई ने कहा उन्होंने अभी कुछ सोचा नहीं है. आगे क्या करूंगा वो बाद में बताउंगा. फिलहाल अपने काम से दो दिनों के लिए दिल्ली आया हूं. इससे पहले चंपई ने कहा था कि वे न भाजपा में जाएंगे और ना ही झामुमो में वापस जाएंगे. वे एक नया अध्याय शुरू करेंगे.
चंपई के पास तीन रास्तें….
वहीं असम के सीएम और भाजपा झारखंड प्रभारी हिमंत विस्वा सरमा ने चंपई को भाजपा में आने के लिए कहा है. हिमंत विस्वा सरमा ने कहा चंपई बीजेपी में आते हैं तो बीजेपी को मजबूती मिलेगी. और मैं चाहता हूं चंपई भाजपा में आए और हमें ताकत दें. उन्होंने आगे कहा चंपई के पास 3 रास्ते हैं वो अभी दिल्ली में है उनके पास बातचीत का रास्ता खुला है. आगे क्या होता है देखते हैं.
बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलेंगे चंपई
चर्चा है कि दिल्ली में सीएम हेमंत विस्वा सरमा झारखंड विधान सभा के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम सीएम हिमंता विस्वा सरमा, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चंपई सोरेन मुलाकात कर सकते हैं.